Sunday , February 9 2025

महाकुंभ में योगी ने मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई

image

प्रयागराज. यूपी में 7 जिलों को मिलाकर नया धार्मिक सर्किट बनेगा. योगी ने महाकुंभ में मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद ऐलान किया. कहा- धार्मिक सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे.

बैठक के बाद योगी और 54 मंत्री अरैल घाट से स्टीमर के जरिए संगम के लिए रवाना हुए. रास्ते में साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को योगी ने नमकीन खिलाई. इसके बाद संगम में योगी और सभी 54 मंत्रियों ने स्नान किया. इधर, मंत्रिपरिषद बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा. कहा- कुंभ में मंत्रिपरिषद बैठक करना गलत है. कुंभ वो स्थान नहीं है, जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं.

सात जिलों को मिलाकर बनेगा नया धार्मिक सर्किट

प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. इसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल रहेंगे.

एससीआर की तरह प्रयागराज-चित्रकूट को विकसित करेंगे

प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी होंगे. टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से यूपी के 62 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का अपग्रेडेशन और 5 सेंटर्स की स्थापना की जाएगी. प्रयागराज के साथ ही पूरे क्षेत्र का सस्टेनेबल डेवलपमेंट किया जाएगा. जैसे लखनऊ में एससीआर बनाया है, वैसे ही चित्रकूट और प्रयागराज को मिलाकर विकास करेंगे. प्रयागराज, विंध्याचल और काशी को एक नया एक्सप्रेसवे मिलेगा. प्रयागराज और वाराणसी समेत 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. प्रयागराज में फोरलेन ब्रिज बनेगा.

हाथरस-कासगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित करेंगे- योगी

योगी ने कहा- महाकुंभ में पहली बार यूपी का पूरा मंत्रिपरिषद मौजूद है. प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. यूपी के यूरोस्पेस और डिफेंस अनइंप्लॉयमेंट की पॉलिसी नए सिरे से बनाई जाएगी. कुछ नए निवेश के प्रस्ताव आए हैं. इनमें एक मिर्जापुर में 10 हजार करोड़ से अधिक का प्रस्ताव है. दूसरा मुरादाबाद का है. युवाओं के लैपटॉप और टैबलेट वितरण पर भी चर्चा हुई. बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर KGMU के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में संचालित किया जाएगा. इसके अलावा बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज संचालित किए जाएंगे.