Sunday , February 9 2025

हरियाणा के वीटा मिल्क प्लांट में तैयार होंगे शुगर फ्री प्रोडक्ट, जींद के घी की होगी ब्रांडिंग


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) में सहकारिता, कारागार, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि वीटा अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाए, ताकि मधुमेह से पीड़ित लोगों को भी इनकी उपलब्धता हो सके. उन्होंने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन को निर्देश दिया कि वीटा उत्पादों की संख्या में इजाफा करते हुए उनकी भरपूर ब्रांडिंग करे, ताकि ये उत्पाद जन- जन के दिल में अपनी गुणवत्ता के लिए स्थान बनाएं.

Vita Milk Plant

मंगलवार को हरियाणा सिविल सचिवालय के पांचवीं मंजिल पर स्थित कांफ्रेंस कक्ष में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, महाप्रबंधक व 6 वीटा प्लांटों के सीईओ के साथ करीब दो घंटे समीक्षा बैठक की.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कौशल रोजगार निगम आवेदक ध्यान दें! इन उम्मीदवारों के एप्लीकेशन होंगे रद्द

बेहतर प्रोडक्ट उपलब्ध कराना उद्देश्य

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वीटा उत्पादों की रेंज को बढ़ाया जाएगा, ताकि आमजन को गुणवत्ता से परिपूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकें. मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए शुगर फ्री प्रॉडक्ट बनाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि जींद प्लांट के घी की जनता में लगातार बढ़ रही मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता बढ़ाने के साथ ही घी की ब्रांडिंग की जाए. वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की जाए.

यह भी पढ़े –  दिल्ली चुनाव में हरियाणा के 28 भाजपा नेता संभालेंगे अहम जिम्मेदारी, इन पर रहेगा दारमदार

करनाल में बनेगी प्रयोगशाला

अरविंद शर्मा ने कहा कि खाद्य उत्पादों की जांच के लिए करनाल में केंद्र सरकार की योजना में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला करनाल के हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस, एग्रो मॉल करनाल में स्थापित की जाएगी. इससे प्रदेश में लघु, सूक्ष्म व बड़े उद्यमियों को लाभ मिलेगा व बेहतर तकनीक के साथ खाद्य उत्पादों की जांच समय पर हो सकेगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार ने 50 साल पुराने नियमों में किया बदलाव, शहरी लोगों को अब नहीं लेना होगा यह सर्टिफिकेट

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए. हमें मिलकर वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढ़ाना है, इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!