Sunday , February 9 2025

चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी वोटिंग


चंडीगढ़ | पंजाब एंड हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, चंडीगढ़ में महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पद के लिए अब 30 जनवरी को चुनाव होगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद डीसी निशांत कुमार यादव को मेयर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़े –  दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद हरियाणा विस में विपक्ष के नेता का नाम होगा तय, हुड्डा ने दिए संकेत

Election Vote Chunav

पहले इस तारीख को होना था चुनाव

पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए 24 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया था, जिसे 29 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया था. वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो रहा हैं और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ही चुनाव कराने चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा था कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे, इसलिए यह चुनाव 29 जनवरी के बाद आयोजित होंगे. अब जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेयर के चुनाव के लिए 30 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में CET के जरिए इसी साल भरें जाएंगे 50 हज़ार पद, पूरे साल चलेंगी परीक्षाएँ

25 जनवरी तक नामांकन

नए नोटिफिकेशन के अनुसार, महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप- महापौर पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी शाम 5 बजे तक निगम सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद, इन तीनों पदों के लिए 30 जनवरी को सुबह 11 बजे निगम भवन के असेंबली हाल में वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!