चंडीगढ़ | पंजाब एंड हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव को लेकर डीसी निशांत कुमार यादव की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, चंडीगढ़ में महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पद के लिए अब 30 जनवरी को चुनाव होगा. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले के बाद डीसी निशांत कुमार यादव को मेयर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पहले इस तारीख को होना था चुनाव
पहले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए 24 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया था, जिसे 29 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया था. वर्तमान मेयर कुलदीप कुमार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनका कार्यकाल 20 फरवरी को पूरा हो रहा हैं और उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद ही चुनाव कराने चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा था कि पिछले चुनाव 30 जनवरी को हुए थे, इसलिए यह चुनाव 29 जनवरी के बाद आयोजित होंगे. अब जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेयर के चुनाव के लिए 30 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है.
25 जनवरी तक नामांकन
नए नोटिफिकेशन के अनुसार, महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उप- महापौर पदों के लिए उम्मीदवार 25 जनवरी शाम 5 बजे तक निगम सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद, इन तीनों पदों के लिए 30 जनवरी को सुबह 11 बजे निगम भवन के असेंबली हाल में वोटिंग होगी. वहीं, चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद डॉ. रमणीक सिंह बेदी को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!