Wednesday , February 19 2025

हरियाणा में कैबिनेट की बैठक कल: लाडो लक्ष्मी योजना और निकाय चुनावों पर बड़े फैसले संभव


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 23 जनवरी को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय के मुख्य सभा कक्ष में सुबह 11 बजे कैबिनेट बैठक बुलाई है, जिसमें हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय किए जाने की संभावना है. बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए माना जा रहा है कि विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है.

CM Nayab Saini Meeting

अबकी बार जनता ने भी दिए सुझाव

मुख्यमंत्री सैनी बजट को लेकर लगातार विभिन्न वर्गों से बैठकें कर रहे हैं. इस बार पहली बार वित्त विभाग ने बजट निर्माण में जनता के सुझावों को प्राप्त करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर अब तक करीब 2500 से 3000 सुझाव प्राप्त हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में इन वाहन चालकों के रद्द होंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सस्पेंड हो जाएगी RC

लाडो लक्ष्मी योजना को मिल सकती है अनुमति

इसके साथ ही लाडो लक्ष्मी योजना को मंजूरी मिल सकती है. बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का प्रस्ताव है. हाल ही में हुई ओलावृष्टि से ख़राब हुए फसलों के मुआवज़े के रूप में किसानों के लिए राहत राशि की भी घोषणा की जा सकती है. कैबिनेट बैठक के बाद स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश भेजी जाएगी, जिसके बाद 34 स्थानीय निकायों के चुनाव फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में कराए जा सकते हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ग्रुप D कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने सुनाई एक और अच्छी खबर

CET संशोधन को मिल चुकी है मंजूरी

पिछली कैबिनेट बैठक में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में संशोधन को मंजूरी दी गई थी. जिसमे फैंसला लिया गया था कि स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पहले की तुलना में 10 गुना अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके अलावा, ग्रुप C और D की भर्तियों में आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले 5 अंकों को हटा दिया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब 3 दिन में मिलेगा नया कनेक्शन; तय हुई समय सीमा

राज्य सरकार ने शहीद सैनिकों और CRPF जवानों के परिवारों को मिलने वाले मुआवजे को 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है. वहीं, हिंदी आंदोलन- 1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन को 15,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपये किया गया है. वहीं, लखपति दीदी योजना से जुड़ी महिलाओं की राय को भी बजट में शामिल किया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!