चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D के लिए होने वाली CET परीक्षा के लिए राज्य के युवाओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी तक परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है. ऐसे में जो भी युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है. करीबन 16 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा के इंतजार में है. एक तरफ तो परीक्षा की तारीख तय नहीं हो पा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बीच में और भी कई समस्या आ रही हैं, जिनकी वजह से परीक्षा होने में देरी हो सकती है.
मार्च तक परीक्षा होने की संभावना कम
अभी तक आयोग द्वारा परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है और न ही यह घोषित किया गया है कि कौन सी एजेंसी परीक्षा करवाएगी. जनवरी महीना लगभग जाने को है. फरवरी और मार्च महीने में प्री बोर्ड की परीक्षाओं के साथ- साथ वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं. वहीं, मार्च माह में ही निकाय चुनाव भी प्रस्तावित हैं. ऐसे में परीक्षा के मार्च महीने तक भी होने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं. 31 दिसंबर को सरकार द्वारा सीईटी की संशोधित पालिसी की अधिसूचना को जारी किया गया था.
नोटिफिकेशन आए हुए 20 दिन से भी ज्यादा
नई अधिसूचना के अनुसार, आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों को 5 अंक नहीं मिलेंगे. अधिसूचना जारी हुए 20 दिन से ज्यादा का वक़्त हो चुका हैं, मगर अभी तक परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आयोग ने पोर्टल नहीं खोला है. इससे पहले आयोग और सरकार द्वारा मिलकर परीक्षाओं की तिथि भी घोषित की जानी है. परीक्षा में लाखों युवा हिस्सा लेंगे इसलिए परीक्षा उस समय आयोजित की जाएगी, जब प्राइवेट और सरकारी स्कूल खाली होंगे.
HSSC अधिकारी लगातार कर रहे बैठक
भारी पुलिस बल के साथ- साथ इसमें प्रशासनिक अधिकारियों और हजारों शिक्षकों की तैनाती होगी. तिथि तय न होने की वजह से अभी तक परीक्षा केंद्र को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है. सीईटी को लेकर आयोग के अधिकारियों द्वारा लगातार मीटिंग्स की जा रही है. फरवरी मार्च में प्री बोर्ड और मार्च में वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होना है. ऐसे में स्कूलों के भवन खाली नहीं है.
परीक्षाएं प्राइवेट स्कूलों में आयोजित की जाती हैं, क्योंकि वहां पर सरकारी स्कूलों के अपेक्षा ढांचागत सुविधा ज्यादा है. राज्य में 5 फरवरी के बाद किसी भी वक़्त निकाय चुनावों की घोषणा की जा सकती है. यह चुनाव फरवरी के लास्ट में या मार्च की शुरूआत में होंगे. इस वजह से भी सीईटी परीक्षा में देरी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!