Sunday , February 9 2025

गाजियाबाद: मकान में अचानक लगी आग, 3 मासूम समेत जिंदा जली महिला

image

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद शहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां एक मकान में आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें एक महिला समेत तीन बच्चे शामिल हैं. लोनी थाना के कंचन पार्क इलाके में स्थित मकान में रविवार सुबह अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. हादसे के वक्त घर में आठ लोग मौजूद थे. 4 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि चार मृतक उठ भी न सके. हादसा कैसे हुआ फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर जा पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि घर में सो रहे लोग आग की चपेट में आ गए. 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि 4 लोग आग में झुलसने की वजह से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना माना जा रहा है. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.