हिसार | हरियाणा में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ गई है, जिस कारण सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने लगा है. प्रदेशभर (Haryana Weather Update) में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया है. हिसार राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा, यहाँ बालसमंद में दिन का तापमान 10.1°C और रात का 5.6°C रिकॉर्ड किया गया. रोहतक का तापमान भी सामान्य से 7°C कम रहा.
आज ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने द्वारा आज 18 जनवरी को राज्य के 8 जिलों हिसार, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत और रोहतक में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, विभाग द्वारा अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहने और घने कोहरे की संभावना भी जताई गई है. वहीं, 21 और 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
इस दिन होगी बरसात
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि अगले 2 दिनों तक पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान उत्तरी व उत्तर- पश्चिमी दिशा से 10- 15 किमी/ घंटा की रफ़्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे रात के तापमान में 2- 3°C तक की गिरावट आ सकती है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी को सक्रिय होगा, जिससे हरियाणा में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 21 और 22 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!