चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. अब नया राशन कार्ड बनने और पहली बार राशन लेने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर पात्र परिवार का नाम अपने आप अपडेट हो जाएगा. इसके बाद, आयुष्मान कार्ड भी ऑटोमैटिक जनरेट हो जाएगा, जिससे लोगों को अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
घर बैठे बनेगा कार्ड
इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पात्र परिवारों को अब गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अलग से आवेदन करने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. एक बार कार्ड बनने के बाद कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है. हरियाणा सरकार ने उन लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिनका गोल्डन कार्ड नहीं बना है. ऐसे लोगों का राशन कार्ड अब सीधे आयुष्मान भारत योजना से लिंक हो जाएगा.
ऐसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड
इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि जैसे ही कोई व्यक्ति नया राशन कार्ड बनवाएगा और पहली बार राशन प्राप्त करेगा, सॉफ्टवेयर इस डेटा को कंज्यूम कर लेगा और आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट कर देगा. एक बार नाम अपडेट होने के बाद लोग अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से सरकारी या निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर से प्रिंट करवा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!