Wednesday , February 19 2025

बिना किसी परेशानी के झट से बनेगा आयुष्मान कार्ड, यहाँ जानें आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक शर्तें


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है. अब नया राशन कार्ड बनने और पहली बार राशन लेने के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर पात्र परिवार का नाम अपने आप अपडेट हो जाएगा. इसके बाद, आयुष्मान कार्ड भी ऑटोमैटिक जनरेट हो जाएगा, जिससे लोगों को अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, 700 करोड़ से पूरे होंगे दर्जनों विकास कार्य

Aayushmaan Bharat Yojana

घर बैठे बनेगा कार्ड

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पात्र परिवारों को अब गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अलग से आवेदन करने या सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. एक बार कार्ड बनने के बाद कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है. हरियाणा सरकार ने उन लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिनका गोल्डन कार्ड नहीं बना है. ऐसे लोगों का राशन कार्ड अब सीधे आयुष्मान भारत योजना से लिंक हो जाएगा.

यह भी पढ़े –  अनिल विज ने बदला खट्टर का फैसला, हरियाणा परिवहन विभाग में पुलिसकर्मियों की तैनाती की खत्म

ऐसे मिलेगा आयुष्मान कार्ड

इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि जैसे ही कोई व्यक्ति नया राशन कार्ड बनवाएगा और पहली बार राशन प्राप्त करेगा, सॉफ्टवेयर इस डेटा को कंज्यूम कर लेगा और आयुष्मान पोर्टल पर अपडेट कर देगा. एक बार नाम अपडेट होने के बाद लोग अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से सरकारी या निजी अस्पतालों के आयुष्मान भारत काउंटर या कॉमन सर्विस सेंटर से प्रिंट करवा सकते हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!