हिसार | हरियाणा में तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को झज्जर के बहादुरगढ़ और जींद में हल्की बारिश हुई, जबकि रात एक बजे हिसार और पानीपत में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई. वहीं, रेवाड़ी में बुधवार रात करीब दो बजे से रुक- रुककर बूंदाबांदी जारी है. सुबह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे वाहनों की रफ्तार थमती नज़र आई. कोहरे के कारण विज़िबिलिटी घटकर केवल 20 मीटर तक रह गई.
18 जनवरी को बारिश की संभावना
इसी बीच मौसम विभाग ने वीरवार को प्रदेश में कोहरे के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार को 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन इनमे से बहादुरगढ़, हिसार, पानीपत और जींद में बारिश हुई. आज वीरवार को नौ जिलों में कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी को प्रदेश में फिर से बारिश होने की संभावना है.
बालसमंद बना सबसे ठंडा
बुधवार की रात बालसमंद हरियाणा का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहाँ का तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिसार में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 4.0 डिग्री और महेंद्रगढ़ में 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश के पश्चिमी जिलों में शीतलहर के कारण गंभीर ठंड से जन जीवन अस्त- व्यस्त नज़र आ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर और उत्तर- पश्चिमी हवाओं के चलते रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. वहीं, शीतलहर के कारण ठंड का असर बढ़ने के भी आसार हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!