Sunday , February 9 2025

हरियाणा: CET के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, विभिन्न विभागों के 39 पदों को किया जाएगा शामिल


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप C और D के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है. अब CET में विभिन्न विभागों के 39 और पदों को शामिल किया जाएगा. इस बारे में आयोग की तरफ से पदों का विवरण जारी किया गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद सरकार ने सीईटी के नियमों में बदलाव किया है.

HSSC

CET के नियमों में हुआ बदलाव

CET में मिलने वाले सामाजिक आर्थिक मानदंड के पांच अंको को हटा दिया गया है. अब नौकरियों में सीईटी पास युवाओं में से 10 गुणा को बुलाया जाएगा. पहले 5 और 5 गुणा तक ही बुलाए जाने के नियम बनाएं गए थे. ग्रुप D के पदों के लिए सीईटी पास युवाओं का मैरिट के आधार पर सीधा चयन हो जाता है, इसके लिए उन्हें दूसरी परीक्षा नहीं देनी होती. वहीं, ग्रुप C के पदों के लिए सीईटी पास युवाओं को पदों के अनुसार दूसरी लिखित परीक्षा भी देनी होती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 15 और 16 जनवरी को बरसात की संभावना, अगले 6 दिन ऐसा रहेगा मौसम

CET में शामिल हुए विभिन्न विभागों के 39 पद

सीईटी में विभिन्न विभागों के शामिल किए गए 39 पदों में तकनीकी एवं अभियंत्रण विभाग में सबसे ज्यादा पदों को शामिल किया है. इनमें अनुभागीय अधिकारी (सिविल), जूनियर इंजीनियर (सिविल/ इलेक्ट्रिकल) तकनीकी सहायक, तकनीशियन, प्लांट अटेंडेंट और असिस्टेंट लाइनमैन के पद शामिल हैं.  वहीं प्रशासनिक और प्रबंधन विभाग में सहायक प्रबंधक, नगर अभियंता, पर्यवेक्षक, सहायक परियोजना अधिकारी और आपरेटर के पदों को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के स्कूल और कॉलेज इस दिन मनाएंगे ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’, पेंटिंग- निबंध और स्किट से चलेगा जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य विभाग के पांच पद हुए शामिल

स्वास्थ्य विभाग में पांच पद शामिल हुए है, जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, आपरेशन थियेटर सहायक, दंत स्वास्थ्य और नेत्र सहायक के पद है. शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालय अध्यक्ष, पुस्तकालय सहायक, फीचर लेखक, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के ग्रुप C के पदों की भर्ती के लिए सीईटी का एग्जाम देना होगा. लेखा एवं वित्त विभाग में खाता सहायक, लेखा परीक्षक, मुनीम और लेखा लिपिक के पदों के लिए अब CET देना होगा.

यह भी पढ़े –  दिल्ली चुनाव से पहले हरियाणा का बड़ा दांव, महाराजा सूरजमल के इतिहास को सिलेबस में जोड़ा

सभी विभागों में लिपिक पदों के लिए देना होगा CET

वन एवं पर्यावरण विभाग में वन क्षेत्रपाल, जूनियर पर्यावरण इंजीनियर और जूनियर वैज्ञानिक सहायक के पद शामिल हैं. कृषि व पशुपालन विभाग में कृषि निरीक्षक, पशु चिकित्सा पशुधन विकास सहायक वहीं सिंचाई विभाग में नहर पटवारी, सूबेदार को शामिल किया गया है. सभी विभागों में लिपिक के पदों की भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम देना अनिवार्य रहेगा. मार्केटिंग बोर्ड में मंडी सुपरवाइजर और अकाउंटेंट तथा कोआपरेटिव सोसाइटी में रखे जाने वाले सब- इंस्पेक्टर के पदों को भी ग्रुप C की भर्ती में शामिल किया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!