चंडीगढ़ | हरियाणा में बुधवार सुबह घनी धुंध का असर 15 जिलों सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, रोहतक, झज्जर, भिवानी, जींद, हिसार, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में देखा गया. इन इलाकों में विजिबिलिटी 0 से 10 मीटर तक दर्ज की गई. कोहरे के चलते आलम ये हो चुका है कि दिल्ली से चंडीगढ़ तक जाने वाले NH- 44 पर सफर करना बहुत ज़्यादा जोखिम भरा हो गया. चंडीगढ़ और पंचकूला में मौसम साफ बना हुआ है. वहीं, दिन में धूप निकलने के आसार बने हुए हैं.
बालसमंद रहा सबसे ठंडा
बीते दिन हरियाणा में फरीदाबाद का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हिसार के बालसमंद में सबसे कम 16.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में बुधवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो चुका है. इसका प्रभाव 18 जनवरी तक बने रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहेंगे.
यहाँ जारी हुआ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल सहित 12 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. यहाँ सुबह और रात के समय घनी धुंध का असर देखने को मिलेगा. वहीं, 15 से 18 जनवरी तक बादल छाए रहने से दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान जताया गया है.
19 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 19 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा. दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के रुख में बदलाव हो सकता है. इस दौरान कहीं- कहीं अलसुबह धुंध और बादल नजर आ सकते हैं. 15 और 18 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी संभव है. इसके बाद, मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी व उत्तर- पश्चिमी दिशा से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण रात का तापमान और गिर सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!