Wednesday , February 19 2025

नेता विपक्ष के इंतजार में हरियाणा कांग्रेस, पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा के बयान से मची खलबली


चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस हाईकमान से जल्द कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य में विपक्ष का नेता न होने के चलते पार्टी को बड़ा नुकसान हो रहा है. कार्यकर्ताओं में ऊर्जा की कमी महसूस हो रही है.

INC Congress

‘बीजेपी ईवीएम की वजह से जीती’

चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए अरोड़ा ने बताया कि विधायक दल ने नेता के चयन का जिम्मा हाईकमान पर छोड़ दिया है. अशोक अरोड़ा ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हार का कारण ईवीएम है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के बिना भाजपा सरकार के जनविरोधी फैसलों का सही प्रकार से विरोध नहीं हो रहा है.

यह भी पढ़े –  दिल्ली चुनाव से पहले हरियाणा का बड़ा दांव, महाराजा सूरजमल के इतिहास को सिलेबस में जोड़ा

प्रदेश पर बढ़ रहा क़र्ज़

अरोड़ा ने प्रदेश में बढ़ते कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने मांग की कि सरकार इस मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करे और बताए कि बढ़ती आमदनी के बावजूद कर्ज का बोझ क्यों बढ़ रहा है. उन्होंने हैरानी जताई कि सरकार प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के झूठे दावे कर ही है, लेकिन दूसरी और बीपीएल की संख्या 75 फीसदी तक पहुंच गई है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!