Wednesday , February 19 2025

हरियाणा नगर निकाय चुनाव की तारीखों में फेरबदल, जानिए अब कब होंगे मतदान और मतगणना


चंडीगढ़ | हरियाणा के नगर निकाय चुनावों का शेड्यूल एक बार फिर बदल दिया गया है. पहले फरवरी में प्रस्तावित इन चुनावों के अब मार्च में होने की संभावना जताई जा रही है. प्रदेश 8 नगर निगम, 4 नगर परिषद और 22 नगर पालिकाओं सहित 34 निकायों में चुनाव कराए जाने हैं. शेड्यूल में बदलाव की मुख्य वजह नगर निगमों की मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से तैयार न होना बताई जा रही है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते भी निकाय चुनावों को टाले जाने की जानकारियां सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़े –  कक्षा 8वीं तक फेल होने पर अब अगली कक्षा में नहीं मिलेगा दाखिला, हरियाणा सरकार ने नियम में किया संशोधन

Chunav

इस दिन जारी होगा शेड्यूल

तारीखों को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. उम्मीद है कि 8 फरवरी के बाद निकाय चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग 25 दिन का समय लगेगा. 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के कारण कई राजनीतिक दल वहाँ व्यस्त रहेंगे. इसलिए 8 फरवरी के बाद ही चुनाव की घोषणा संभव होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा नगर निकाय चुनाव: मार्च में होंगे मतदान, वोटर लिस्ट तैयार होने में देरी; 8 मार्च को जारी होगा शेड्यूल

देरी की यह है वजह

चुनाव में देरी की एक और वजह मतदाता सूचियों का अधूरा काम माना जा रहा है. सरकार ने पहले ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को भरोसा दिलाया था कि निकाय चुनाव जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में कराए जाएंगे. अब ऐसा माना जा रहा है कि 20 जनवरी को 26 निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जारी किया जाएगा. रोहतक, हिसार, और थानेसर नगर निगमों की मतदाता सूची का काम 15 जनवरी तक और करनाल नगर निगम की सूची 28 जनवरी तक तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!