Wednesday , February 19 2025

हरियाणा के कृषि मंत्री ने किसानों को दी बड़ी राहत, सीधे बैंक खातों में भेजी 184 करोड़ रुपये की रकम


चंडीगढ़ | हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों के के लिए एक अहम फैसला लेते हुए रविवार को 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी. इस राहत राशि में फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 करोड़ रुपये का बोनस भी शामिल है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ से कुंभ मेले के लिए हवाई जहाज और ट्रेन की मिलेगी सुविधा, फटाफट चेक करें टाइमिंग

Farmer Kisan

किसानों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

इस मौके पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के प्रति सजग है. यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि उनके जीवन स्तर को भी सुधरेगी. उन्होंने कहा कि 2024 के खरीफ सीजन में मौसम की खराबी के कारण प्रभावित कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैंसला लिया गया था.

यह भी पढ़े –  “मेरी फसल मेरा ब्यौरा” पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

इतनी राशि हुई जारी

इसके तहत अब सीधे किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है. अब तक 8.18 लाख किसानों को 860 करोड़ रुपये का बोनस डीबीटी के माध्यम से मिल चुका है. उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर कुल 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!