Wednesday , April 23 2025

हरियाणा के इन जिलों 2 दिन बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट, फिर लुढ़केगा पारा; पढ़ें आज की ताज़ा वेदर रिपोर्ट


हिसार | हरियाणा में आज शनिवार से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से अगले 2 से 3 दिन हल्की से मध्यम बरसात की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है. बादलवाही व बरसात के चलते ज्यादातर स्थानों पर दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं, रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. शुक्रवार रात को पानीपत, हिसार, भिवानी और जींद के आसपास के इलाकों में धुंध से विजिबिलिटी जीरो पर रही.

यह भी पढ़े –  अवैध इमिग्रेशन पर कानून बनाएगी हरियाणा सरकार, घटाया जाएगा Dail 112 का रिस्पॉन्स टाइम

Hailstrome

2 दिन हो सकती है बरसात

मौसम विभाग द्वारा अगले 2 से 3 दिन तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए हैं. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दक्षिण हरियाणा में कई जगह धुंध भी छाई रह सकती है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में श्रमिकों के लिए खुशखबरी, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मिली सौगात

12 जनवरी से कई इलाकों में गहरा कोहरा छाया रहेगा, जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बरसात के कारण नमी बनी रहेगी. इस कारण तापमान में गिरावट तो दर्ज की जाएगी, लेकिन वह जमाव बिंदु की ओर नहीं जाएगा.

बादल छाने से धुंध होगी कम

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर बादलवाही छाती है, तो धुंध का असर कम होगा. उत्तरी राजस्थान पर एक चक्रवर्ती सरकुलेशन बनने से अरब सागर से नमी प्राप्त होगी. यह हवाएं राजस्थान से होते हुए हरियाणा में बरसात का कारण बनेंगी. इसके साथ ही, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!