पंचकूला | हाउसिंग बोर्ड हरियाणा ने प्रदेश में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई- नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. नई संशोधित नीति के तहत, आयोजित होने वाली ये ई- नीलामी 3 दिन 9 जनवरी, 23 जनवरी और 31 जनवरी 2025 को आयोजित होगी. दूसरी चरण की नीलामी 10 फरवरी, 20 फरवरी और 28 फरवरी 2025 को आयोजित होगी.
हर दिन सुबह 10 बजे शुरू होगी नीलामी
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि निर्धारित तिथियों के अनुसार ई- नीलामी हर दिन सुबह 10 बजे से शुरू होगी. हाउसिंग बोर्ड के पोर्टल hbh.gov.in के माध्यम से इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लिया जा सकता है. नीलामी में भाग लेने के लिए बयाना राशि जमा करवानी होगी, जिसकी अंतिम तारीख ई- नीलामी से एक दिन पहले शाम 5 बजे तय की गई है.
यहाँ होगी नीलामी
आवासीय संपत्तियों की ई- नीलामी 9 जनवरी और 10 फरवरी 2025 को होगी. जनरल आवासीय संपत्तियों की ई नीलामी सिरसा के 19 Type B में होगी. व्यावसायिक संपत्तियों में सिरसा सेक्टर 19 की दुकानें और बहादुरगढ़ सेक्टर 7 के स्कूल साइटों की नीलामी होगी. इसके अलावा, फरीदाबाद सेक्टर 3 और सोनीपत के बरही क्षेत्र में भी जनरल आवासीय संपत्तियों की नीलामी होगी.
#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/MNDHTLOYDj
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 28, 2024
संपत्ति की शेष 75% राशि का भुगतान आवेदन पत्र जारी होने की तारीख से 100 दिनों के भीतर ब्याज मुक्त या 3 वर्ष की छमाही किस्तों द्वारा भुगतान (ब्याज सहित) किया जा सकता है. नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172- 3520001, 91061- 96864 और 63549- 10157 पर संपर्क किया जा सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!