चंडीगढ़ | हरियाणा में धुंध और ठंड का कहर जारी है. धुंध के चलते ट्रेनों के आवागमन पर भी असर देखा गया. अजमेर- जम्मूतवी ट्रेन 11 घंटे, वहीं जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन 8 घंटे की देरी से रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचीं. वर्तमान में प्रदेश के हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, करनाल, सोनीपत, झज्जर, यमुनानगर, जींद, सिरसा, भिवानी और पलवल समेत कई जिले घने कोहरे की चपेट में हैं.
धुंध के चलते करनाल, पानीपत, हिसार के बालसमंद, रोहतक के कलानौर और रेवाड़ी में विजिबिलिटी शून्य हो चुकी है. वहीं, कुछ इलाकों में यह 10 से 20 मीटर तक सिमट चुकी है.
बारिश की तरह टपक रही धुंध
आलम ये है कि धुंध बारिश की बूंदों की तरह ज़मीन पर टपक रही है. कोहरे के कारण सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं रहा. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा अंबाला और कुरुक्षेत्र में बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. हालाँकि, दिन में धूप निकलने की संभावना है लेकिन विभाग द्वारा रात से खराब करवट के लेने की चेतावनी दी है. गुरुवार को सिरसा में अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में 22.2 डिग्री, नारनौल में 19.8 डिग्री और महेंद्रगढ़ में 21.7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
इस दिन होगी बरसात
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जनवरी की रात से राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्यभर में बारिश की संभावना बनी हुई है और राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के 7 जिलों झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में गरज- चमक के साथ बरसात और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी हुआ है. कोहरे और गिरते तापमान के चलते कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. 11 और 12 जनवरी को दिन का तापमान और ज़्यादा गिर सकता है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!