चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों और गैर- शिक्षक कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. 2 साल से नियुक्ति के लिए तरस रहे इन कर्मचारियों को नए शैक्षणिक सत्र से पहले उनकी मनपसंद स्कूल में ट्रांसफर मिलेगी. शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के दिए निर्देश
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए हैं कि एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर शिक्षक और गैर- शिक्षक कर्मियों का डाटा अपलोड किया जाए.
यदि किसी कर्मचारी का कोर्ट स्टे है, तो वर्तमान में उसकी स्थिति दर्शाई जाए. एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाने के लिए भेजे गए शिक्षकों का डाटा एमआईएस पोर्टल पर उनके पूर्व स्थान से ही भरा जाए. एक सप्ताह के भीतर इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
पोर्टल पर देना होगा पूर्ण विवरण
मौलिक शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी आदेशानुसार, एमआईएस पोर्टल पर स्कूल मुखिया की ओर से नियमित व गेस्ट टीचर्स का पूर्ण विवरण देना होगा. यही नहीं स्कूल में स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन नंबर, सेक्शन, विषय और छात्रों की उपस्थिति का ब्योरा भी भरना अनिवार्य है.
जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिलावार शिक्षकों और विद्यार्थियों की संख्या के अलावा गेस्ट टीचर्स तथा HKRN के जरिए कार्यरत शिक्षकों का पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजना होगा. उसके आधार पर ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियां शुरू होंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!