Saturday , January 25 2025

हरियाणा की 75 फीसदी आबादी BPL श्रेणी में शामिल, मुख्यमंत्री सैनी ने बताया यह कारण


चंडीगढ़ | ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा की 75 फीसदी आबादी बीपीएल श्रेणी में शामिल हो चुकी है. यह आंकड़ा विधानसभा में पेश किया गया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई हंगामे के चलते भेंट चढ़ गई. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी वजह आय का तय मानक 1.20 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए किया जाना बताया. पिछले महीने दिसंबर 2024 में प्रदेश में सबसे ज्यादा 51.90 लाख बीपीएल कार्ड और 2.1 करोड़ लाभार्थी हो गए. वर्तमान में प्रदेश की कुल आबादी 2.80 करोड़ है और बीपीएल धारक कुल आबादी का 75.36 फीसदी हो चुका है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा: भाजपा नेताओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा, कॉर्पोरेशन और निगमों में नियुक्तियों के लिए हरी झंडी की प्रतीक्षा

Haryana CM Nayab Singh Saini

काटे गए बीपीएल कार्ड

अकेले दिसंबर के महीने में प्रदेश में 1.15 लाख बीपीएल कार्ड्स में इजाफा हो गया. सामान्यतः एक कार्ड पर 4 लोग अनुमानित माने जाते हैं. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीपीएल संख्या को लेकर काफी हंगामा हुआ. उसके बाद, नवंबर के महीने में 34,000 BPL कार्ड धारक कम हो गए. इस प्रकार कुल 1.36 लाख लोगों को इस श्रेणी से बाहर कर दिया गया, लेकिन फिर साल के आखिरी महीने में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में पटवारियों का ट्रेनिंग पीरियड हुआ कम, अब एक साल की होगी ट्रेनिंग अवधि

अक्टूबर 2024 तक 51.09 लाख बीपीएल कार्ड धारक यानी 2.0 करोड़ लोग बीपीएल श्रेणी में थे. इस प्रकार से देखा जाए, तो यह राज्य की करीब 70% आबादी है. इन आंकड़ों पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

बीपीएल परिवारों को मिलते हैं यह लाभ

राज्य के बीपीएल परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज हर महीने निशुल्क दिया जाता है. इसके अलावा, ₹40 प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल और 13.5 रुपए के रेट से 1 किलोग्राम चीनी दी जाती है. मुख्यमंत्री द्वारा परिवारों को ग्रामीण क्षेत्र में 100 गज का प्लाट देने की घोषणा भी की गई है. जो लाभार्थी उज्ज्वला योजना के तहत आते हैं, उन्हें सरकार ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है. इसके अतिरिक्त जो लोग चिरायु/  आयुष्मान योजना के दायरे में आते हैं, उन्हें ₹500000 तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा भी दी जा रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!