चंडीगढ़ | सोमवार सुबह हरियाणा में मौसम करवट लेता नज़र आया और सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, पानीपत, करनाल और महेंद्रगढ़ में जमकर बरसात हुई. सुबह 5:00 से मौसम खराब होना शुरू हुआ, 6:00 हल्की बूंदाबांदी और उसके बाद 6:30 बजे तेज बरसात होना शुरू हो गई. इसी बीच रोहतक के किलोई खास गांव में सुबह 6:00 बजे घर पर आसमानी बिजली गिरने से मकान का छज्जा टूट गया. घर के बिजली के उपकरण भी जल गए. गनीमत यह रही कि जिस समय आसमानी बिजली घर पर गिरी, उस समय सभी लोग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थे.
नारनौल में गिरा हवेली का हिस्सा
उधर दूसरी तरफ नारनौल में बरसात के चलते पुरानी हवेली का एक हिस्सा ढह गया, यहाँ भी किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. सबसे ज्यादा बरसात झज्जर के बहादुरगढ़ और सोनीपत में दर्ज की गई. बहादुरगढ़ में जहां झज्जर 1 MM, रेवाड़ी 2 MM, पानीपत 1 MM, महेंद्रगढ़ के नारनौल में 3 MM, अटेली 2 MM, रोहतक 1 MM और सांपला में 7 MM बरसात दर्ज़ की गई.
आज भी हैं बरसात के आसार
विभाग द्वारा आज भी पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में मध्यम दर्जे की बरसात के आसार बताए हैं. इसके अलावा, बाकी जिलों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. विभाग का कहना है कि अभी ठंड से राहत मिलने के असर न के बराबर हैं. आने वाले दिनों में धुंध का दौरा जारी रहेगा और बरसात के भी आसार बने हुए हैं
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!