Saturday , January 25 2025

हरियाणा: भाजपा नेताओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा, कॉर्पोरेशन और निगमों में नियुक्तियों के लिए हरी झंडी की प्रतीक्षा


चंडीगढ़ | हरियाणा में जो लोग काफी समय से चेयरमैन बनने और सलाहकार पदों पर नियुक्ति का इंतजार कर रहें थे उन्हें जल्द ही तोहफा मिलने वाला है. नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) यह तोहफा देने की तैयारी में लगी हुई है. सैनी सरकार की तरफ से वर्ष 2025 का एजेंडा तैयार कर लिया गया है. इस क्रम में नियुक्तियों के साथ साथ अंत्योदय के संकल्प के साथ में विकास कार्यों को गति देने का काम भी शामिल होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 2 दिन इन पांच जिलों में होगी तेज बरसात, बढ़ेगी ठंड; पढ़ें मौसम की ताज़ा भविष्यवाणी

BJP

लटकी हुई नियुक्तियों को मिलेगी हरी झंडी

मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से उनके आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रेडी कर ली जाएगी. कुछ खबरों के मुताबिक नए साल को लेकर सीएमओ के आला अफसरों ने स्पेशल तैयारी की है. इस क्रम में सबसे पहले लटकी हुई नियुक्तियों को हरी झंडी देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही, महत्वपूर्ण पदों पर बैठने का इंतजार करने वाले भाजपा नेताओं की इच्छा पूरी होने जा रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस शुरू करेगी संविधान बचाओ रैली, सैलजा- सुरजेवाला गुट की रहेगी दूरी

सीएमओ ऑफिस में होगी नियुक्तियां

यानि कि इसी महीने के अंदर बोर्ड कारपोरेशन चेयरमैनों पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कार्यालय में राजनीतिक और मीडिया सलाहकार की नियुक्तियां होने जा रही हैं. सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर भी विचार चल रहा है व सूचना आयुक्त और मुख्य सूचना आयुक्तों के कार्यकाल को लेकर भी सरकार की नजरें हैं.

यह भी पढ़े –  अच्छी खबर: हरियाणा में गन्ने की खेती को बढ़ावा देगी सरकार, फटाफट चेक करें अपडेट

इस वजह से अब पुराने चेहरों का कार्यकाल खत्म होते ही नए चेहरों को लाने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया गया है. इसी प्रकार से आयोगो में भी सदस्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पूरी करने को लेकर विचार विमर्श चल रहा है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!