चंडीगढ़ | हरियाणा में 2 दिन बरसात होने के बाद अब फिर से धुंध का दौर शुरू हो गया है. कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. वहीं, सोमवार को सबसे ज्यादा बरसात बहादुरगढ़ और सोनीपत में दर्ज़ की गई. बहादुरगढ़ में जहाँ 5.4 एमएम और सोनीपत में 5 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा झज्जर, रेवाड़ी, पानीपत, नारनौल, अटेली, रोहतक और सांपला में भी बरसात देखने को मिली.
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल में भी मध्यम दर्जे की बरसात और बाकी जिलों में हल्की बरसात की संभावना बताई गई थी.
इन 7 जिलों में हालात रहेंगे ज़्यादा खराब
IMD चंडीगढ़ द्वारा मंगलवार से सभी 22 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इनमें 7 जिलों करनाल, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत और झज्जर में हालात ज्यादा खराब रहने के आसार बताए गए हैं. इस दौरान विजिबिलिटी 0 से 20 मीटर तक रह सकती है. बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. नारनौल का अधिकतम तापमान 12.7 और रोहतक का 12.9 डिग्री रिकार्ड किया गया. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है. नारनौल में रात का पारा 7.5 डिग्री रिकार्ड किया गया.
10 जनवरी से करवट लेगा मौसम
उधर, फरीदाबाद और हिसार की रातें सबसे ज्यादा ठंडी रही. यहाँ का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया. रोहतक, भिवानी, सिरसा, गुरुग्राम और सोनीपत जिलों में पारा 10 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि प्रदेश में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले दिनों में धुंध का दौर जारी रहने वाला है. साथ ही, तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 10 जनवरी से एक पक्षिमी विक्षोभ एक्टिव होने से फिर से मौसम करवट लेता नजर आएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!