Saturday , January 25 2025

PM Modi आज करेंगे Jammu Railway Division का Virtual उद्घाटन, LG Sinha सहित पहुंचे बड़े नेता

PM Modi  आज, यानी सोमवार को, जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 11 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर से आयोजित होगा। इस उद्घाटन समारोह में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, सांसद जुगल किशोर शर्मा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य कई नेता शामिल होंगे। सभी नेता कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हैं और पीएम मोदी के वर्चुअल होने का इंतजार कर रहे हैं।

जम्मू रेलवे डिवीजन की स्थापना लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। यह नई रेलवे डिवीजन क्षेत्र में यात्रा और परिवहन की सुविधाओं को बेहतर बनाएगी। इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण रूट्स जैसे पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला (423 किमी), भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी), बटाला-पठानकोट (68.17 किमी) और जोगिंदर नगर मार्ग (नैरोगेज सेक्शन 163.72 किमी) शामिल होंगे। कुल मिलाकर इन रूट्स की लंबाई 742.1 किलोमीटर होगी।

यह परियोजना जम्मू और कश्मीर के परिवहन ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान करेगी।