Saturday , January 25 2025

फाइनल वोटर लिस्ट हुई जारी, सरकार चुनेंगे 1.55 करोड़ वोटर्स

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 83 लाख से अधिक है, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 71 लाख से अधिक है।

यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि दिल्ली में पुरुष और महिला मतदाताओं के बीच का अंतर कम है, और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ी है। चुनाव आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी मतदाताओं को उनके नाम की सही जानकारी मिल सके और वे आसानी से मतदान कर सकें।