Saturday , January 25 2025

कोरोना के बाद भारत में HMPV वायरस की हुई इंट्री, 2 महीने की मासूम बच्ची समेत 3 लोग हुए संक्रमित

HMPV Virus: चीन में फैल रहा नया वायरस एचएमपीवी अब भारत में भी प्रवेश कर चुका है. राजस्थान के डूंगरपुर की दो महीने की बच्ची जो अहमदाबाद के एक अस्तपताल में भर्ती है, वह HMPV  वायरस से संक्रमित पाई गई है. इस मामले के सामने आने के बाद अब भारत में इस वायरस ने 3 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक निजी अस्तपाल में 2 बच्चे एचएमवीपी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

2 महीने की मासूम को 24 दिसंबर 2024 को सांस की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्ची का इलाज करने के बाद उसका HMPV टेस्ट किया गया, जिसमें उसका टेस्ट पॉजिटिव आया.

अहमदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया, बच्ची HMPV से संक्रमित है इसका पता 26 दिसंबर को ही पता चल गया था. लेकिन निजी अस्पताल ने हमें इसकी जानकारी लेट से दी.  फिलहाल बच्ची को अभी आइसोलेशन में रखा गया है. शुरुआत में बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था. लेकिन अभी उसका स्वास्थ्य बिल्कुल सही है.”

इससे पहले ICMR ने कर्नाटक में दो बच्चों में HMPV वायरस की पुष्टि की थी. दोनें बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह वायरस भारत समेत दुनिया के कई देशों में पहले से ही मौजूद है. सांस संबंधी बीमारी से जुड़े मामले सामने आए हैं.

ICMR और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) नेटवर्क के वर्तमान आंकड़ों से पता चलता है कि देश भर में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है. फिर भी स्वास्थ्य मंत्रालय HMPV वायरस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन में बढ़ रहे एचएमपीवी वायरस पर लगातार नजर बनाए हुए है और अपडेट रोजाना अपडेट दे रही है. चीन में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट के बाद, संयुक्त निगरानी समूह (जेएमजी) ने शनिवार को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई.