चंडीगढ़, Haryana Weather Update | पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते हरियाणा जैसे पहाड़ी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम प्रदेश के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर में ढक जाते हैं. आलम यह है कि विजिबिलिटी सिमट कर 10 से 50 मीटर तक हो चुकी हैं और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं.
आज रविवार को प्रदेश के 11 जिलों हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत, करनाल, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और चरखी दादरी में घनी धुंध के आसार बताए गए हैं. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा दो दिन बरसात का अलर्ट भी जारी किया है.
इन जिलों में होगी बरसात
आज प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल जिलों में मध्यम दर्जे की बरसात के आसार बताए गए हैं. वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है. इस दौरान 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चलने के आसार बने हुए हैं.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 5 और 6 जनवरी को प्रदेश के उतरी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ेगी. पिछले दिनों हुई बरसात और ओलावृष्टि से चलते प्रदेश के 949 गांव के 13,000 किसानों की सरसों, चना, गेहूं और अन्य सब्जियों को नुकसान पहुंचा था.
कल ऐसा रहा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. शनिवार को रात का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री बढ़ गया. महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल की सबसे ठंडी रातें रहीं. यहाँ का तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. पानीपत का रात का न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री और रोहतक व सिरसा का रात का तापमान 10 डिग्री के पार रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!