चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अब परीक्षा की तारीख के बारे में घोषणा कभी भी हो सकती है, जो युवा हरियाणा सीईटी परीक्षा के इंतजार में है. जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो सकता है. रजिस्ट्रेशन के लिए युवाओं को 20 से 25 दिन मिलेंगे. इस बारे में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के साथ बैठक की है.
रजिस्ट्रेशन में गलती ना करें युवा
रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही आयोग परीक्षा के लिए सेंटर की तैयारी कराएगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं कि सीईटी परीक्षा का आयोजन कौन सी एजेंसी करेगी. इससे पहले यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कराया जाता था. दूसरी तरफ एचएसएससी की तैयारी है कि युवा सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन में गलती न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि आयोग को गलतियां ठीक करने के लिए अलग से समय देना पड़ता है.
जल्द ही जारी होगा पेंडिंग भर्तियों का शेड्यूल
आयोग पेंडिंग भर्तियों की तैयारी में जुट चुका है. इनकी संख्या 8922 है. जल्द ही इनका शेड्यूल जारी किया जाएगा. आयोग का कहना है कि सरकार की तरफ से भर्ती के लिए जो भी निर्देश मिलेंगे. उनके अनुसार, आगे काम किया जाएगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं उन्हें जल्द ही परीक्षा की तारीख देखने को मिल सकती है. तारीखों का ऐलान होने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!