दोस्तों अगर आप भी 10 हजार रुपये के बजट में तलाश रहे हैं एक ऐसा फोन जिसमें 5जी कनेक्टिविटी, 48 मेगापिक्सल कैमरा और 12 जीबी तक रैम भी हो? तो हम आप लोगों के लिए एक ऐसा 5जी फोन ढूंढकर लाए हैं जिसमें आपको ये तीनों ही खूबियां मिल जाएंगी. इस फोन का नाम है Tecno Pop 9 5G, आज हम आप लोगों को बताएंगे कि आखिर इस 5जी फोन की कीमत कितनी है, इस फोन को आप कहां से खरीद सकते हैं और इस फोन में इन तीनों के अलावा और कौन-कौन सी खूबियां दी गई हैं?
इस टेक्नो स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आप लोगों को 9 हजार 499 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं.
Specifications :-
- स्क्रीन: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ इस अर्फोडेबल 5जी फोन में 6.6 इंच LCD पैनल दिया गया है.
- चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस 5जी फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
- रैम: वैसे तो इस फोन में 4GB रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से आप लोग रैम को 12 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
- कैमरा: इस फोन के रियर में 48MP Sony AI सेंसर है, वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया है.
- बैटरी: कम बजट वाले इस 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
- खास फीचर्स: ये एक ऐसा सस्ता 5जी फोन में जिसमें आप लोगों को एनएफसी सपोर्ट भी मिल जाएगा. इसके अलावा बेहतरीन साउंड के लिए डुअल डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स को जगह मिली है.