अगर आप भी विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam) के भक्त हैं और निकट भविष्य में श्री श्याम जी के दरबार जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज की खबर आपके लिए जरूरी होने वाली है. बता दें कि विशेष सेवा- पूजा व तिलक के चलते खाटू श्याम जी के मंदिर के कपाट कुछ समय के लिए बंद रहेंगे.
श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा इस विषय में आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है. कमेटी के अध्यक्ष की तरफ से जारी पत्र में श्याम भक्तों को सूचित करते हुए कहा गया है कि दिनांक 7 जनवरी 2025 को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा- पूजा व तिलक होने के चलते खाटू श्याम जी के दर्शन दिनांक 6 जनवरी 2025 को रात 9:30 बजे से दिनांक 7 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे. इसलिए इस अवधि के बाद ही श्रद्धालु मंदिर में श्याम जी के दर्शन के लिए आए और व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करें.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिनों दिन खाटू श्याम जी के भक्तों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. दूर- दूर से लोग श्याम जी के दर्शन करने के लिए उनके दरबार में आते हैं. ऐसी मान्यता है कि श्याम बाबा के जो भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं, वह जरूर पूरी होती है.