चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसे कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है। सरकार ने HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
Government of India alert regarding HMPV virus, issued advisory; Asked WHO to keep giving timely updates : सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भी ताजा अपडेट साझा करने के लिए कहा है। सरकार का कहना है कि वह सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।इसके अलावा भारत सरकार ने कहा कि इस वायरस के मामलों में असामान्य उछाल नहीं दिखा है। HMPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी। कोरोना के बाद चीन में HMPV वायरस के मामले सामने आए हैं। चीन के अस्पताल इस वायरस से ग्रसित मरीजों से भरे हुए हैं। भारत अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। भारत सरकार इस मामले पर कोताही ना बरतते हुए संज्ञान लिया है।
चीन के हालात पर भारत की नजर है। चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं।डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) के डॉक्टर अनिल गोयल का कहना है कि HMPV भी एक तरीके से नॉर्मल कोविड वायरस जैसा होता है या यूं कह लें कि निमोनिया या फ्लू जैसे वायरस की तरह ही HMPV वायरस है। इसके लक्षण भी वैसे ही हैं जैसे गला खराब होगा। नाक बहेगी, खासी और बुखार होगा। इसका बचाव वही है- 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। हैंड वॉश और जिनको खासी जुखाम और बुखार है, उनको अपने पास न बिठाए, उनके खाने के साथ उनके बर्तन न इस्तेमाल करें।