भारत के पास अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क है। भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 1000 किमी तक बढ़ गया है। इतने बड़े नेटवर्क के साथ भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के विस्तार का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि दिल्ली ने 2002 में अपनी मेट्रो यात्रा शुरू की थी, जब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो दी। आज प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वालों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का उपहार दे रहे हैं।
1 crore passengers every day in 23 cities of 11 states, India becomes the country with the third largest metro rail network in the world : भारत में मेट्रो नेटवर्क की बात करें तो दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 2002 में हुई थी। आज देश के 11 राज्यों के 23 शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क है। साल 2014 में यह केवल 5 राज्यों के 5 शहरों में था, जो अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। बता दें पिछले 10 वर्षों में मेट्रो नेटवर्क में 3 गुना वृद्धि हुई है। 2014 में भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क 248 किलोमीटर था, जो अब बढ़कर 1000 किलोमीटर का हो गया है। आज मेट्रो से प्रतिदिन 1 करोड़ से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, जो 2014 के 28 लाख यात्रियों की तुलना में 2.5 गुना से अधिक है। मेट्रो ट्रेनें आज प्रतिदिन कुल 2.75 लाख किलोमीटर की यात्रा करती हैं, जो एक दशक पहले के दैनिक 86 हजार किलोमीटर का 3 गुना है।
न सिर्फ मेट्रो, बल्कि इसके अलावा रेलवे के मामले में भी काफी आगे निकल चुका है। पीएम मोदी आज दिल्ली में मेट्रो के चौथे चरण के पहले खंड का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच बने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किमी लंबे खंड का भी उद्घाटन करेंगे।