Saturday , January 25 2025

UDISE की रिपोर्ट में खुलासा, हरियाणा के 81 स्कूलों में नहीं एक भी विद्यार्थी; 991 स्कूलों में सिर्फ एक अध्यापक


चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा मंत्रालय द्वारा UDISE यानि यूनिफाइड डिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन की रिपोर्ट मैं चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट से जो जानकारियां सामने आई हैं, उनसे यह पता लग रहा है कि अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों में शायद पढ़ने की चाहत कम होती जा रही है. प्रदेश के 81 स्कूल ऐसे हैं, जहाँ एक भी विद्यार्थी नहीं पढ़ रहा. सत्र 2023- 24 के दौरान एक भी विद्यार्थी ने यहाँ दाखिला नहीं लिया, जबकि इन विद्यालय में बिना बच्चों के ही 178 शिक्षक तैनात है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा CET संशोधित पॉलिसी आने पर विवाद शुरू, रजिस्ट्रेशन फीस को लेकर विपक्ष का वार

school teacher

पहले से सुधरे आंकड़े

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कुल 23,517 स्कूलों में 55 लाख 99,742 विद्यार्थी और 2,50,909 शिक्षक तैनात हैं. ऐसे 867 स्कूल हैं, जहाँ केवल एक ही अध्यापक तैनात है. यहाँ 40,828 विद्यार्थियों का दाखिला है. हालाँकि, इसमें साल 2022- 23 की रिपोर्ट की तुलना में काफी सुधार भी देखने को मिला है, उस समय 991 स्कूलों में सिर्फ एक अध्यापक नियुक्त था.

यह भी पढ़े –  दिवंगत OP चौटाला की राजनीतिक विरासत अब अभय सिंह चौटाला के जिम्मे, परिवार की एकजुटता के दरवाज़े बंद

यह आंकड़े भी आए सामने

यूडीआईएसई की रिपोर्ट में जारी हुए आंकड़ों से पता लगा कि प्रदेश के 579 स्कूल ऐसे हैं, जहां लाइब्रेरी नहीं है. केवल 22,938 विद्यालयों में ही लाइब्रेरी की सुविधा है. 2,198 स्कूलों में खेल के मैदान और 599 स्कूल में लड़कियों के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है. प्रदेश के 722 स्कूल ऐसे हैं, जहाँ डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा है. कुल 22,721 स्कूलों में 15,926 में ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. देश भर के कुल 22,298 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में से हरियाणा के भी 721 स्कूल शामिल हैं. यहाँ पर 84,276 छात्र और 5,371 शिक्षक है.

यह भी पढ़े –  संशोधन के बाद जी का जंजाल बना CET, 10 गुना उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट करने का भी नहीं होगा कोई फायदा

राज्य में मुस्लिम विद्यार्थियों के दाखिलों में भी कमी देखने को मिली है. सत्र 2023- 24 में माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में मुस्लिम विद्यार्थियों का दाखिला गिरकर 4.9% रह गया. वहीं, लड़कियों का नामांकन भी गिरावट के बाद 4.2 फ़ीसदी दर्ज किया गया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!