चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार चौथे दिन घनी धुंध की चादर छाई रही. हर रोज सुबह और शाम वातावरण में धुंध ही धुंध नजर आ रही है. आलम यह हो चुका है कि रेवाड़ी, पानीपत, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और पंचकूला सहित कई इलाके ऐसे हैं, जहाँ विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई. धुंध बारिश की बूंदों की तरह टपक रही है. हालांकि, बीते 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में औसतन 1 डिग्री का इजाफा देखा गया.
दिन का तापमान 2.1 डिग्री बढ़ गया, फिर भी शीतलहर से समां और ज्यादा ठंडा महसूस हो रहा है और घर से निकलना भी दुश्वार हो चुका है. कई इलाकों में शाम 6 बजे से ही धुंध देखी जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है.
2 दिन होगी बरसात
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 5 और 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और करनाल जिलों में मध्यम दर्जे की बरसात के आसार बताए हैं. वहीं, बाकी जिलों में हल्की बरसात की संभावना बताई गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह बरसात किसानों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. बता दें कि पिछली बार हुई बरसात के साथ ओले भी गिरे थे, जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था.
इन जिलों में बिगड़े हालात
ठंड के कारण आज 4 जनवरी को प्रदेश के अंबाला, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में 3 घंटे हालात खराब रहे. विभाग की तरफ से आज वेरी डेंस फोग का अलर्ट जारी किया गया है. इस मौसम में पुलिस द्वारा ज्यादा जरूरत होने पर ही घर से गाड़ी लेकर निकलने की एडवाइजरी जारी की है.
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा में ठंड का ट्रिपल अटैक देखा जा रहा है. राज्य में लगातार कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं.
10 से 12 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड और ज्यादा बढ़ेगी. आज से हवाओं के रुख में परिवर्तन होगा, जिससे रात के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी. उसके बाद 7 जनवरी से फिर पारा लुढ़केगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!