चंडीगढ़ | हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे अपराध, नशे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) अलर्ट मोड पर आ गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब डीसी व जिला पुलिस अधीक्षक को महीने की एक रात अपने जिले के किसी एक गांव में गुजारनी होगी.
लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता
रात्रि ठहराव के दौरान अधिकारियों को गांव के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तत्काल प्रभाव से समाधान करने को प्राथमिकता देनी होगी. वहीं, अधिकारियों को रात्रि ठहराव की मासिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को भेजनी होगी.
इस संबंध में कुछ दिन पहले सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को आदेश जारी किए थे. अब सरकार की ओर से राज्य के सभी उपायुक्त और जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही डीसी को प्रत्येक हफ्ते साप्ताहिक समन्वय बैठक भी करनी होगी, जिसमें नशे की रोकथाम, कानून व्यवस्था और सार्वजनिक प्रणाली से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करनी होगी.
10 जनवरी को बुलाई बैठक
इस आदेश में किसी भी देरी को टालने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 जनवरी को रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम के अलावा DGP शत्रुजीत कपूर, गृह सचिव सुमित्रा मिश्रा, एडीजीपी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था सहित कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!