Saturday , January 25 2025

हरियाणा में मत्स्य पालन को मिलेगा बढ़ावा, झींगा मछली पालन को प्रोत्साहन देने वाली योजना बनाएगी सरकार


चंडीगढ़ | हरियाणा के मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने मत्स्यापन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद जानकारी दी कि प्रदेश सरकार (Haryana Govt) भविष्य में मत्स्य पालन पर विशेष फोकस करेगी. मछली पालन को विभागीय योजनाओं का लाभ पात्रों को प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है. बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं को सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए ठोस रणनीति बनाने और लोगों में उनके प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के 11 जिलों में ठंड से बिगड़े हालात, इन जिलों में होगी दो दिन बरसात; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

Lobster Jhinga Machli Fish

लगाया जाएगा नया संयंत्र

उन्होंने राज्य में फिश फीड उत्पादन बढ़ाने के लिए नया संयंत्र स्थापित करने के विकल्प तलाशने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने झींगा मछली के फायदे बताते हुए कहा कि अधिकारियों को किसानों को इस मछली को पालने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि यह उनके लिए आमदनी का एक अलग जरिया बन सके. सरकार द्वारा झींगा मछली को पालने के लिए दी जाने वाली योजना और सब्सिडी की जानकारी देने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया. इस दौरान अधिकारियों की तरफ से आश्वासन दिया गया कि इस बारे में वह बाकी विभागों के साथ मिलकर एक व्यापक योजना को तैयार करेंगे.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 3 मंजिला इमारत बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर, घर बनाने से जुड़ा नया नियम लागू

ग्रामीण क्षेत्रों की होगी समृद्धि

श्याम सिंह राणा द्वारा अधिकारियों को मछली पालकों के डाटा को डिजिटलीकरण करने की प्रक्रिया को तेज करने और विभाग के वार्षिक बजट की तैयारी के लिए निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि मछली पालन के क्षेत्र में नवाचार और किसान हित योजनाओं के लागू होने से किसानों को काफी फायदा होगा. इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि भी होगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!