आपको बता दें कि एसएससी जीडी परीक्षा की तिथियां घोषित हो चुकी है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी.
आयोग की तरफ से अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नई परीक्षा तारीखों की घोषणा की गई है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट नोटिस देख सकते हैं. एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगा. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़े सभी विवरण देख सकते हैं. उम्मीदवार जनवरी 2025 में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइट (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिमी, केरल-कर्नाटक, पूर्वोत्तर, उत्तर- पश्चिम, मध्य प्रदेश और पूर्वी क्षेत्र) पर जाना होगा और वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें की परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है.