Saturday , January 25 2025

Punjab : 14 जनवरी को होगी एक नए राजनीतिक दल की शुरुआत, जेल में बंद इस नेता के पिता पार्टी के नाम का करेंगे ऐलान

Punjab : जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि वह 14 जनवरी को माघी मेला की पूर्व संध्या पर पंजाब में एक नये राजनीतिक दल की शुरुआत करेगा। तरसेम सिंह ने कहा कि संगठन की शुरुआत माघी के मौके पर पंजाब के मुक्तसर जिले से की जाएगी। उसने कहा कि वह अमृतपाल के जेल से बाहर आने तक पार्टी की कमान अपने पास रखेगा।
तरसेम सिंह के मुताबिक, वह ‘सिख संगत’ की मौजूदगी में अपनी पार्टी के नाम और एजेंडे का एलान करेगा। पिछले साल लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमाने वाला अमृतपाल खडूर साहिब से सांसद चुना गया था। वह फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल को 23 फरवरी, 2023 को अपने एक सहयोगी को छुड़ाने के लिए समर्थकों के साथ अजनाला थाने में घुसने, बैरिकेड तोड़ने, तलवारें एवं बंदूकें लहराने और पुलिसकर्मियों के साथ भिड़ने के बाद मोगा के रोडे गांव में गिरफ्तार कर लिया गया था।