Saturday , January 25 2025

हरियाणा में लावारिस पशुओं की समस्या अब होगी हल, पढ़ें पशुपालन मंत्री राणा का ताजा बयान


चंडीगढ़ | हरियाणा में अब पशुपालकों के हित में व्यापक तैयारी करने पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की और अधिकारियों को इस बारे में ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने लावारिस पशुओं की समस्या को जड़ से खत्म करने के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लावारिस मवेशियों को तुरंत गौशाला में भेजा जाए.

यह भी पढ़े –  नए साल के मौके पर हरियाणा सीईटी पॉलिसी की संशोधित अधिसूचना जारी, जल्द जारी होगा परीक्षा शेड्यूल

Besahara Pashu

जिओ टैगिंग के इस्तेमाल के दिए निर्देश

उन्होंने पशुओं के पुनर्वास और समस्या के समाधान के लिए जिओ टैगिंग का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए. इसके अलावा ज्यादा गौशालाओं के निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने को भी कहा. इस दौरान उन्होंने राज्य की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया और अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जल्द कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत, 2025 में मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स की सौगात

स्थानीय नस्लों को दिया जाएगा बढ़ावा

उन्होंने पशुधन नस्ल सुधार और प्रदेश की स्थानीय नस्लों, खासतौर पर हरियाणा गाय और मुर्रा भैंस की नस्लों को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष मवेशी प्रजनन केंद्र, उन्नत पशु चिकित्सा क्लीनिक और मेगा गोशालाओं की स्थापना की योजना तैयार की जाए.

उन्होंने अधिकारियों से पशुधन बीमा योजना में ज्यादा भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ठोस योजना बनाई जाने के लिए भी कहा. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के परिवारों द्वारा पाले जाने वाले मवेशियों का बिना किसी लागत के बीमा कराने की योजना पर काम किया जा रहा है. इसके अलावा जल्दी ही राज्य भर में मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!