Saturday , January 25 2025

Test Aus vs Ind: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, यह तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा, लेकिन उसके पहले टीम इंडिया को एक झटका लगा है।  जी हां भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की पीठ में अकड़न आ गई है। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया कि 28 वर्षीय तेज गेंदबाज सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे।

जानकारी के अनुसार आकाश दीप ब्रिस्बेन और मेलबर्न में हुए दो टेस्ट मैचों का हिस्सा थे। उन्होंने केवल दो विकेट लिए थे। लेकिन उनके कम विकेट लेने का कारण भारत की खराब फील्डिंग थी। उनकी गेंदों पर कई कैच छूटे थे।

28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके हैं। ज्यादा गेंदबाजी करने की वजह से ही शायद उन्हें चोट लगी है। यह अभी साफ नहीं है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में कौन खेलेगा।