गुरुग्राम | हरियाणा सीएम नायब सैनी ने फरवरी में प्रस्तावित बजट से पहले प्री- बजट पर चर्चा शुरू कर दी है. गुरुग्राम में उद्यमियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने प्रदेश में उद्योग के विकास को लेकर उद्यमियों से सुझाव भी मांगे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा के प्रमुख उद्यमी मेन पॉवर और प्रोपर पॉवर सप्लाई सहित ट्रांसपोर्टेशन को लेकर लंबे समय से मांग उठाते आ रहें हैं.
मुख्यमंत्री पहली बार पेश करेंगे बजट
मुख्यमंत्री नायब सैनी, जिनके पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है, अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार हरियाणा का बजट पेश करेंगे. राज्य सरकार ने पहली बार लोगो से आनलाइन सुझाव मांगे हैं ताकि अच्छे सुझावों को बजट में शामिल कर इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके.
जमीन से जुड़े लोगों से आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद सीएम नायब सैनी अपने मंत्रियों, सांसद-विधायकों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आगामी बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे. इस बार हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ रूपए से अधिक रहने की संभावना है.
बजट पर ऐसे दें सुझाव
वित्त विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bamsharyana.nic.in पर जाकर सबसे पहले निर्धारित कॉलम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. OTP सत्यापित होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीन श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुननी होगी. इसके बाद आप निर्धारित कालम में 100 शब्दों के भीतर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं.
गांवों के विकास पर रहेगा फोकस
हरियाणा सरकार नए बजट में किसानों, मजदूरों और गरीबों के साथ-साथ कर्मचारियों के कल्याण पर फोकस कर सकती हैं. चूंकि 70% आबादी गांवों में निवास करती हैं तो ग्रामीण इलाकों के विकास पर सरकार का अधिक जोर रहेगा. हालांकि शहरी लोगों को भी निराश नहीं किया जाएगा. वहीं, बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की सौगात मिलने की पूरी उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!