हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों को एक और अच्छी खबर मिलने की उम्मीद जगी है. हिसार से चंडीगढ़ के बीच रेलसेवा शुरू करने की लोगों की सालों पुरानी मांग को पंख लगने के आसार दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही, सभी तरह की तकनीकी पहलुओं को सुलझाकर हिसार से चंडीगढ़ मेमू ट्रेन चलाने का काम किया जाएगा.
राज्यसभा सांसद ने शुरू किए प्रयास
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के प्रयासों से हिसार जिले के लोगों की सालों पुरानी मांग को पंख लगने की उम्मीद जगी है. हिसार से डीआरयूसीसी सदस्य व रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश ने बताया कि सुभाष बराला ने हिसार की जनता की सालों पुरानी मांग पर सुध लेते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को हिसार- चंडीगढ़ के बीच रेलसेवा शुरू करने का आग्रह किया है.
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के आग्रह पर अंबाला मंडल ने हिसार से कालका वाया जाखल- धुरी- पटियाला- अंबाला कैंट के रास्ते मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है. 299 किलोमीटर लंबे इस रूट पर हिसार से चंडीगढ़ की दूरी तय करने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा.
आमजन को मिलेगी राहत
इस ट्रेन के यात्री सुविधा अनुसार समय- सारिणी को लेकर फिलहाल सुभाष बराला के आग्रह पर डीआरयूसीसी सदस्य आकाश व सबंधित अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है. इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा. बता दें कि हिसार से चंडीगढ़ के लिए रेलसेवा शुरू होने से आमजन को बड़ा फायदा पहुंचेगा. लोगों को सबसे बड़ा लाभ कम किराए में चंडीगढ़ पहुंचने का मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!