Saturday , January 25 2025

ठंड से हरियाणा में बने शिमला जैसे हालात, 5 डिग्री तक गिरा न्यूनतम तापमान; 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट


चंडीगढ़ | हरियाणा में नए साल का शुभारंभ ठंड के साथ हो चुका है. हर किसी को ठंड ने बेहाल कर रखा है, वहीं शीतलहर से आम जनजीवन अस्त- व्यस्त हो चुका है. भीषण सर्दी के चलते घर से निकलना भी मुश्किल हो चुका है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के चार जिलों रोहतक, करनाल, अंबाला और पलवल में ठंड से हालत खराब रहे. यहाँ दिन का अधिकतम तापमान 13 डिग्री से कम रहा.

Cold Weather Mausam

कोहरे के कारण 30 ट्रेनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा. 19 ट्रेनें ऐसी थीं, जो 30 मिनट से 6 घंटे की देरी से चली. वहीं, 11 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. उधर, मौसम विभाग द्वारा आज भी कई जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा हाउसिंग बोर्ड इन शहरों में बेचेगा फ्लैट और प्लॉट, ई-नीलामी की तारीखें घोषित

आज ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार, आज 1 जनवरी को प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, रोहतक, भिवानी, चरखी-दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. 3 जनवरी तक प्रदेश में शीतलहर चलने के आसार बताए गए हैं. इस कारण न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है.

नारनौल यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों से बहकर आने वाली हवाएं 5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं. यह ठंडी हवाएं हरियाणा में ठंड बढ़ाने का काम कर रही है, जिस कारण प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ऊपरी सतह पर कोहरे की सफेद चादर छाए रहने के आसार बने हुए हैं. इस कारण एक बार फिर से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़े –  नए साल पर हरियाणा वाले हो जाएं कड़ाके की ठंड के लिए तैयार, फिर बन रहे बारिश के आसार

बारिश के भी बने आसार

3 जनवरी तक आमतौर पर प्रदेश में मौसम खुश्क बना रहेगा. आज 1 जनवरी से पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर हरियाणा में नहीं दिखेगा, लेकिन इससे ठंड थोड़ी कम जरूर हो सकती है. 3 जनवरी से मौसम में बदलाव दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद, कुछ इलाकों में 4 और 5 जनवरी को बरसात के आसार बनेंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!