चंडीगढ़ | हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्य आजकल भीषण सर्दी की चपेट में है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं ने आमजन को बेहाल कर दिया है. ऐसे मे सरकार द्वारा स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. शिक्षा विभाग द्वारा इस विषय में आधिकारिक पत्र जारी करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है.
16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
16 जनवरी से विद्यालयों को पुनः की भांति खोला जाएगा. शीतकालीन अवकाश के अलावा जनवरी के महीने में और भी छुट्टियां है, तो कुल मिलाकर अबकी बार साल के पहले ही महीने में अच्छी खासी छुट्टियां हैं. इसके अतिरिक्त, इसी महीने के अंत में SAT परीक्षाओं का आयोजन भी करवाया जाएगा.
इन दिनों की होगी छुट्टी
- 19 जनवरी को रविवार के चलते सभी स्कूल बंद रहेंगे.
- 26 जनवरी को प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय बंद रहेंगे.
- 27 जनवरी को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया गया है, इस कारण विद्यालय बंद रहेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!