चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में ठंड अपने पैर पसार चुकी है और इससे इंसान, पशु- पक्षी हर कोई बेहाल नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर यहाँ भी देखने को मिल रहा है. सुबह से लेकर रात तक ठंड से राहत नहीं मिल रही है. सर्द हवाओं ने माहौल को और ज्यादा बिगड़ने का काम किया है. आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नए साल का शुभारंभ धुंध के साथ ही होगा.
इन 14 जिलों में अलर्ट
विभाग द्वारा आज मंगलवार को राज्य के 14 जिलों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पलवल, जींद, भिवानी, चरखी-दादरी में कोल्ड डे के साथ कोल्ड वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. आज 31 दिसंबर को सुबह जींद और पलवल में धुंध के आसार बताए गए हैं. उधर, जींद में विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई.
विभाग द्वारा 3 जनवरी तक राज्य में शीतलहर की संभावना बताई गई है, जिससे न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक कम हो सकता है. बीते 24 घंटे के दौरान अंबाला और करनाल दिन के सबसे ठंडे जिले रहे. अंबाला का अधिकतम तापमान 12 डिग्री और करनाल का 13.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7 डिग्री कम है. हिसार में रात का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
अगले सप्ताह से हैं बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा अगले सप्ताह हल्की बरसात की संभावना बताई गई है. 1 जनवरी 2025 से इसका असर देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में होने वाली बरसात फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. सर्दियों में उगाई जाने वाली फसलों के लिए यह वरदान जैसी साबित होगी. 31 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 के बीच प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!