Saturday , January 25 2025

HSSC ने जारी की सिलेक्शन डेट के अनुसार गांव की लिस्ट, जानें किस गांव में मिली सबसे ज्यादा नौकरियां


चंडीगढ़ | हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोमवार को प्रैस वार्ता की. इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एचएसएससी अध्यक्ष ने कई अहम फैसलों की जानकारी दी. इस प्रैस कॉन्फ्रैंस में ग्रुप C और D में सबसे ज्यादा सिलेक्शन रेट वाले गांव का लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में यह बताया गया है कि किस गांव का सिलेक्शन रेट सबसे ज्यादा रहा.

HSSC

इन गांवों के उम्मीदवारों को मिली नौकरी

  • गांव सतनाली, महेंद्रगढ़
  • गांव पाई, कैथल
  • गांव चांग, भिवानी
  • गांव भूना, फतेहाबाद
  • गांव दूबलधन, झज्जर
  • गांव गोरखपुर, फतेहाबाद
  • गांव पाबड़ा, हिसार
  • गांव बरवाला, हिसार
  • गांव दानौदा कलां, जींद
  • गांव डीघ, कैथल
  • गांव धनाना, भिवानी
  • गांव दिनौद, भिवानी

यह भी पढ़े –  हरियाणा को जल्द मिलेगा नए जिलें और तहसील का तोहफा, पढ़ें बैठक में किन मुद्दों पर बनी सहमती

हिसार में मिली सबसे ज्यादा नौकरियां

हरियाणा में ग्रुप सी और डी में सबसे ज्यादा हिसार और जींद में युवाओं को नौकरियां मिली है. मेवात में सबसे कम गांव है जिनमें सबसे कम नौकरियां मिली हैं. अगर जिलों की बात करें, तो सबसे ज्यादा 2636 भर्तियां हिसार में व सबसे कम भर्तियां पंचकूला में हुई जो जिनकी संख्या 128 है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने इस बढ़ोतरी की दी सौगात

जल्द जारी होगी ग्रुप D वेटिंग

ग्रुप सी का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों की तरफ से लगातार मांग उठाई जा रही थी कि ग्रुप डी के खाली पदों को भरा जाए. उम्मीदवारों का कहना है कि ग्रुप डी में लगे हुए उम्मीदवार ग्रुप सी में जा चुके हैं, जिसकी वजह से ग्रुप डी के पद रिक्त हो चुके हैं. ऐसे में लगातार यह मांग उठ रही है कि ग्रुप डी के खाली पदों को भी CET स्कोर के आधार पर भर जाए. इस बारे में अध्यक्ष ने बताते हुए कहा कि ग्रुप डी की वेटिंग लिस्ट जनवरी के दूसरी या तीसरे हफ्ते में जारी कर दी जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!