चंडीगढ़ | हरियाणा में युवाओं के लिए ग्रुप C और D भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. इससे युवा पहले से ही भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी विभागों से खाली पदों का ब्योरा मांग लिया गया है.
जनवरी में खोला जाएगा ग्रीवेंस पोर्टल
इसके आधार पर वर्ष 2025 में होने वाली प्रस्तावित भर्तियों पर रिपोर्ट तैयार होगी. यह रिपोर्ट तैयार होते ही आयोग की तरफ से पूरे साल का भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की शिकायत के लिए पोर्टल का ट्रायल किया जा चुका है. इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले है. अब जनवरी में ग्रीवेंस पोर्टल को फिर से ओपन किया जाएगा. इस पोर्टल पर कोई भी युवा अपनी शिकायत दर्ज करवाएगा तो उसका समाधान किया जाएगा.
युवाओं के लिए लगेगा समाधान शिविर
HSSC सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान, कपिल अत्रेजा, अमर सिंह एवं सुभाष चंदर तथा सचिव विनय कुमार के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे हिम्मत सिंह ने बताया कि जनवरी में युवाओं के लिए समाधान शिविर लगेगा. इस शिविर में आयोग के लंबित केसों का निपटारा किया जाएगा. यह शिविर लोक अदालत के जैसा होगा. इसमें आवश्यकता के अनुसार हाई कोर्ट की सहायता भी ली जाएगी. आयोग के कई केस ऐसे हैं जो बहुत मामूली कारणों के चलते अदालतों में लटक गए है. समाधान शिविर में इन केसों का निपटान होगा.
जल्द शुरू होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
आयोग द्वारा ऐसा प्रविधान किया जा रहा है कि प्रदेश के युवा आयोग चेयरमैन के सामने पेश होकर अपनी बात रख पाये. इसके लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग व्यवस्था का ट्रायल किया जा रहा है. किसी युवा का कोई विवाद है, तो वह अपनी शिकायत भेजकर आयोग चेयरमैन के सामने वीसी के जरिये मिलकर अपनी बात रख सकता है. आयोग की तरफ से जल्द वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होगा व आवेदक को नौकरी के लिए जिंदगी में केवल एक बार आवेदन करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!