Saturday , January 25 2025

हरियाणा में नए साल पर होगी कड़ाके की ठंड, आज इन जिलों में होगा घना कोहरा; पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट


चंडीगढ़ | पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बरसात से हरियाणा में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत कंपकपाती ठंड के साथ होने वाली है. रविवार को जहां ज्यादातर जिलों का दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, वहीं हिसार के बालसमंद और नारनौल की रातें सबसे ज्यादा ठंडी रही.

Webp.net compress image 23

बालसमंद का न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री और नारनौल में रात का तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. उधर, बलासमंद, जींद और भिवानी जिले का तापमान सबसे कम दर्ज हुआ.

यह भी पढ़े –  CM सैनी की पत्नी बनी हरियाणा चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल की उपाध्यक्ष, मिलेगी मजिस्ट्रेट जितनी पावर

आज इन जिलों में छाएगा कोहरा

आज 30 दिसंबर को विभाग द्वारा प्रदेश के 11 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुरुग्राम शामिल है. यहाँ 50 मीटर से कम विजिबिलिटी रहने के आसार बताए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि बरसात और ओलावृष्टि के बाद वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है और वायुमंडल के ऊपरी हिस्से में घना कोहरा छाने के कारण धूप नहीं निकल पा रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ठंड ने दिखाने शुरू किए तेवर, 3 जनवरी तक ऐसा रहेगा वेदर; पढ़ें मौसम विभाग का नया अलर्ट

नए साल पर पड़ेगी जबरदस्त ठंड

घने कोहरे के चलते अंबाला, अमृतसर और दिल्ली की तरफ जाने वाली 25 ट्रेनों पर प्रभाव पड़ा है. 11 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 14 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 9 घंटे की देरी से चल रही है. मौसम विभाग द्वारा नए साल पर प्रदेश के 14 जिलों में शीतलहर और ठंड का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पलवल, जींद, भिवानी, चरखी- दादरी में शीतलहर चलने के आसार हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!