Saturday , January 25 2025

IND vs AUS 4th test updates: मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने से WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी आस्ट्रेलिया?

IND vs AUS 4th test updates: मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने से WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी आस्ट्रेलिया क्या भारत WTC फाइनल में बना रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो क्या टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? ये बड़ा सवाल बना हुआ है। आइये जानते हैं प्वाइंट टेबल में बनी रहने वाली टीमों के बारे में।

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतने के लिए पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 30 रन के अंदर ही टीम इंडिया ने अपना 3 बड़े विकेट गंवा दिए।

और पढ़ें – IND vs AUS 4th Test Updates : “झुकेगा नहीं शाला…”, मेलबर्न टेस्ट में नीतीश रेड्डी का जमकर बोल रहा बल्ला, कंगारू बॉलर परेशान, देखें वीडियो

मेलबर्न टेस्ट को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरी कोशिश कर रही है। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है, लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि अगर ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो क्या टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी? जिसका अब नया समीकरण सामने निकलकर आ रहा है।

ड्रॉ होने के बाद क्या होगा?
टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है तो फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल की पॉइंट्स टेबल कैसी होगी? दरअसल पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच गई है।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग छिड़ी है। वहीं अगर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो टीम इंडिया के 54.63 फीसदी पॉइंट्स ही रहेंगे और भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बनी रहेगी, लेकिन टीम इंडिया के लिए आगे काफी मुश्किलें होने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया सिडनी टेस्ट को हरहाल में जीतना चाहेगी।

मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ होने से WTC फाइनल से बाहर हो जाएगी आस्ट्रेलिया

और पढ़ें –  Free Netflix, Jio, Airtel यूजर को ले डूबेगा, BSNL के सस्ते प्लान यूजर को कर रहे आकर्षित