Monday , April 21 2025

HSSC अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस: नेक्स्ट CET, ग्रुप D वेटिंग और ग्रीवेंस पोर्टल समेत इन मुद्दों पर हुई बात


चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इस प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की. अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के सभी मेंबर्स 18 जुलाई को पूरे हुए थे और उन्हें काम करने के लिए मात्र 57 दिन ही मिले थे. हिम्मत सिंह ने कहा कि हम 1 साल का लेखा जोखा रख रहे हैं.

HSSC Chairman Himmat Singh

कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि मैंने 8 जून को यहां पदभार संभाला था, हमें सिर्फ 57 वर्किंग डेज मिले है. हमने 36 हजार युवाओं का रिकमेंडेशन किया है. अगर पूरे साल की बात करें तो इस पूरे साल में हमने 56,830 युवाओं का रिकमेंडेशन किया है. 88,000 युवाओं का पीएमटी करवाया तथा 56 दिनों में 28 परिक्षाएं ली.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में नए साल पर होगी कड़ाके की ठंड, आज इन जिलों में होगा घना कोहरा; पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अलर्ट

24 हजार अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित

अध्यक्ष ने बताया कि आयोग ने 24,000 हजार अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित किया. आगे बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि अगले साल से हम भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर लाएंगे. लोगों की ग्रिवेंस आनी कम हुई है और हम जल्द ही ग्रिवेंस पॉर्टल लाएंगे. उन्होंने बताया कि हम समाधान शिविर भी लगाएंगे तथा हम कोशिश करेंगे की लोगों के मसलों को सुलझा लिया जाए, ताकी हर मामले के लिए कोर्ट न जाना पड़े.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन होगा शुरू

HSSC अध्यक्ष ने कहा कि हम वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे. जब यह पूछा गया कि अगला CET कब होगा तो इसके जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि पॉलिसी कैबिनेट से पास हो गईं है जल्द सीईटी का आयोजन होगा. इसके अलावा वर्तमान में ग्रुप डी वेडिंग की काफी डिमांड की जा रही है. इस प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष ने ग्रुप डी वेटिंग के बारे में भी बात की. इस बारे में बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी महीने में ग्रुप डी वेटिंग को पूरा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ठंड ने दिखाने शुरू किए तेवर, 3 जनवरी तक ऐसा रहेगा वेदर; पढ़ें मौसम विभाग का नया अलर्ट

अगले महीने तक हट सकता है स्टे

जेबीटी रिजल्ट के बारे में भी अध्यक्ष ने कहा कि जनवरी में जेबीटी के लिए ˈस्‍क्रूटनि शुरू हो जाएगी. टीजीटी वेटिंग को लेकर भी अध्यक्ष ने कहा कि इसे जनवरी में पूरा कर दिया जाएगा. ग्रुप 6 जो कॉमर्स का ग्रुप है, उसका रिजल्ट भी अभी पेंडिंग है. उस बारे में बात करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है. आयोग की तरफ से जो भी किया जाना था आयोग वह कर चुका है. अब इसकी अगली तारीख 15 जनवरी 2025 है, जहां तक संभावना बंद रही है 15 जनवरी को स्टे हट जाएगा. इसके बाद, कॉमर्स ग्रुप के 1,296 पदों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!