चंडीगढ़ | हरियाणा में दिन- ब- दिन ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ दिनों में हुई बरसात ने आग में घी जैसा काम किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज रविवार से प्रदेश में ठंड की थर्ड डिग्री यानी ट्रिपल अटैक शुरू हो जाएगा. घने कोहरे के साथ ठंड और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
IMD द्वारा प्रदेश के 11 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, नारनौल, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और गुरुग्राम के लिए ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, अंबाला, यमुनानगर, चंडीगढ़, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, मेवात और पलवल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. इन जिलों में कोहरे और कोल्ड वेव का असर देखने को मिलेगा.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा 2 जनवरी तक इसी प्रकार खुश्क मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है. नारनौल यूनिवर्सिटी के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी दी की वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के कारण उत्तर पर्वतीय राज्यों में भारी बर्फबारी देखने को मिलेगी, जिसका असर हरियाणा, दिल्ली- NCR के क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा.
वर्तमान में कड़कड़ाती कंपा देने वाली ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. आज रविवार से हवाओं की दिशा बदलने से उत्तरी इलाकों में ठंड का जोर देखने को मिलेगा व तापमान और ज्यादा लुढ़केगा. नए साल की शुरुआत में ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!